यदि आप भी उनलोगों में से एक हैं जो ऑनलाइन पॉर्न देखने आदी हैं तो यह खबर आपके लिए है। एक लोकप्रिय पॉर्न वेबसाइट से लाखों यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक MyFreeCams के करीब 20 लाख यूजर्स का निजी डाटा डार्क वेब पर बिक रहा है।
लीक डाटा में यूजर्स के नाम, यूजर्स नेम, ईमेल, पासवर्ड और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां शामिल हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इन डाटा का इस्तेमाल हैकर हैकिंग और यूजर्स को ब्लैकमेल करने के लिए कर सकते हैं। इस डाटा लीक के बारे में Cyber News ने सबसे पहले जानकारी दी है। इस लीक के बारे में वेबसाइट ने भी पुष्टि की है।
साइबर न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक MyFreeCams नाम की एक पॉर्न वेबसाइट से करीब 20 लाख यूजर्स का डाटा लीक हो गया है। लीक जानकारियों को ब्लैक मार्केट में बेचने की खबर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन डाटा के बदले बिट्क्वॉइन की मांग हो रही है। 10 हजार यूजर्स के डाटा की कीमत 1,500 डॉलर बिट्क्वॉइन लगाई गई है।
MyFreeCams ने इस लीक की पुष्टि की है और कहा है कि सभी यूजर्स के पासवर्ड रीसेट कर दिए गए हैं। लीक डाटा के सैंपल में यूजरनेम, ईमेल आईडी, MyFreeCams टोकन बैलेंस और पासवर्ड जैसी जानकारियां प्लेन टेक्स्ट में हैं। हैकर्स यूजर्स के टोकन बैलेंस को भी खत्म कर सकते हैं और डाटा का इस्तेमाल हैकिंग के लिए भी कर सकते हैं।
Ground Report के साथ फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं और अपनी राय हमें Greport2018@Gmail.Com पर मेल कर सकते हैं।