Sharing is Important
मध्यप्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्नातक के अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है ।
“मेरे बच्चों, शिक्षा से ही समृद्ध और सशक्त भविष्य का निर्माण होगा। मैंने स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर के चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं ‘ऑनलाइन’ कराने का निर्णय लिया है। तुम कड़ी मेहनत करो। यह तुम्हारे बेहतर कल के लिए जरूरी है। तुम सफल हो, मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।”

राज्य सरकार के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी हैं। और मुख्यमंत्री ने यह परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का ऐलान किया है|